Hantavirus से चीन में एक व्यक्ति की अचानक मौत, Corona की तरह है ये वायरस…

Hantavirus symptoms and cause

Hantavirus : इस समय पूरी दुनिया कोरोना वायरस नाम की महामारी का सामना कर रही है। दुनिया में इस समय 3.50 लाख से ज्यादा लोग इससे संक्रमित हैं और अभी तक इसकी दवा भी नहीं बन पाई थी कि चीन से एक और बुरी खबर आई है। ग्लोबल टाइम्स अखबार के मुताबिक बस में एक व्यक्ति सफर कर रहा था और अचानक उसकी मृत्यु हो गई। जांच करने पर पता चला कि व्यक्ति की मौत (Hantavirus) हंता नामक वायरस की वजह से हुई है। यह खबर सामने आते ही बस में सफर कर रहे सभी 32 लोगों की तुरंत जांच कराई गई।

यह खबर सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है। लोग लिख रहे हैं कि अभी कोरोना वायरस से दुनिया ने मुक्ति नहीं पाई थी कि चीन ने एक और वायरस लांच कर दिया है। तो कोई लिखता है कि अब समय आ गया है, दुनिया खत्म होने वाली है। लोगों में इस वायरस को लेकर कोरोना वायरस की तरह भय है।

Hantavirus क्या है

सेंटर फॉर डिजीज कंट्रोल एंड प्रीवेंशन के विशेषज्ञों ने बताया कि Hantavirus चूहे या गिलहरी में पाया जाता है और यह हवा से नहीं बल्कि संपर्क में आने से फैलता है। यानी अगर कोई इंसान चूहे या गिलहरी के सीधे संपर्क में आता है तो उसको संक्रमण होने का खतरा रहता है। यह वायरस इंसान में तब प्रवेश करता है, जब चूहा या गिलहरी के दांत व्यक्ति को लगे हो या इनके मल-मूत्र को हाथ से छूने के बाद आंख,नाक या मुंह में गलती से लगा लिया हो तो Hantavirus उसके शरीर में प्रवेश कर जाता है।

फ्रांस में लॉक डाउन के बावजूद भी बढ़े कोरोना वायरस मामले

Hantavirus संक्रमण के लक्षण

यह वायरस जिस व्यक्ति को होता है उसे हल्का सा भी काम करने पर थकान होती है और बुखार, शरीर की मांसपेशियों में दर्द की शिकायत रहती है। इसके साथ ही चक्कर आना, ठंड लगना ,सिर दर्द और पेट की समस्याएं होती हैं। वहीं अगर व्यक्ति इलाज नहीं कराता है तो उसे आगे चलकर सांस लेने में समस्या और खांसी आदि भी होती है।

जो व्यक्ति इस वायरस से संक्रमित है उसके मरने के 38% प्रतिशत चांस होता है। यह कोरोना वायरस की तरह खतरनाक तो नहीं पर जानलेवा जरूर है। कोरोना वायरस की तरह इसमें भी शुरुआत में सामान्य लक्षण दिखते हैं जिसकी वजह से इसकी पहचान कर पाना मुश्किल होता है पर समय पर जांच हो जाए तो व्यक्ति को बचाया जा सकता है।

Hantavirus से संक्रमित होने से कैसे बचें

1. सभी घरों में चूहे होते हैं और जिन घरों में पेड़-पौधे आदि लगे होते वहां पर गिलहरियां भी होती हैं। ऐसे में घर की साफ-सफाई करते समय ध्यान रखें कि आप अपने हाथों को आंख, मुंह या नाक में ना लगाएं और सफाई का काम खत्म करने के बाद अच्छी तरह से अपने हाथों को साबुन से धुले।

2. घरों में अक्सर चूहे आतंक मचाते रहते हैं और उन्हें पकड़ने के लिए आमतौर पर चूहेदानी का उपयोग किया जाता है और उसमें चूहे फस भी जाते हैं पर ध्यान देने वाली बात यह है कि चूहेदानी में खाना रखने के बाद अपने हाथों को अच्छी तरह से धुलें। क्योंकि अगर आपने हाथ नहीं धुले और गलती से अपने हाथों को आंख, मुंह में लगा लिया तो आपके संक्रमित होने के चांस बढ़ जाएगा।

उत्तर प्रदेश के 15 जिले लॉकडाउन, बस, रेल, मेट्रो आदि सेवाएं भी की गई बंद

सारे वायरस चीन से क्यों

अभी तक जितने भी वायरस दुनिया में उत्पन्न हुए हैं। उनमें से ज्यादातर चीन से निकले हैं। फिर चाहे वो SARS हो या Corona या Hantavirus। इसका एक कारण ये है की चीन ही पूरी दुनिया में एक ऐसा देश है जहां पर हर तरह के जीव-जंतु, जानवरों को खाया जाता है। खाने को पकाने से उसमे स्थित जीवाणु -विषाणु आदि मर जाते हैं पर चीन इन सभी जानवरों को कच्चा (जिंदा) खाने लगा है। जिसकी वजह से उन जानवरों में स्थित जीवाणु-विषाणु मर नहीं पाते और वह सीधे इंसान के शरीर में प्रवेश कर जाते हैं।

पूरी दुनिया इस समय कोरोना वायरस की मार झेल रही है। अभी तक यह 180 से ज्यादा देशों में पहुंच चुका है और 394605 लोग इससे संक्रमित हैं व 17226 लोग अपनी जान गवा चुके हैं। चिंता की बात तो यह है कि अभी तक इसकी कोई दवा नहीं बन पाई है। दुनिया भर के वैज्ञानिक दिन रात कोरोना का तोड़ ढूंढने में लगे हुए हैं पर उनको अभी सफलता नहीं मिली है।

About Author

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

fourteen − eleven =