दुनिया में 30 लाख पहुंचने वाली कोरोना मरीजों की संख्या,2 लाख से ज्यादा लोगों की हुई मृत्यु

Covid 19 cases in the world

कोरोना वायरस का कहर दुनिया भर के देशों पर जारी है। अब संक्रमित लोगों की संख्या 2,923,199 हो गई है। इसमें से 57875 लोगों की हालत काफी गंभीर है। जबकि अभी तक 837323 लोग पूरी तरह सही हो चुके हैं। लेकिन इस महामारी की वजह से 203,307 लोग अपनी जान भी गंवा चुके हैं। दुनिया में बढ़ता संक्रमित और मृतकों का आंकड़ा काफी चिंता करने वाला है।

इन देशों में सबसे ज्यादा मरीज

कोविड-19 के सबसे ज्यादा मरीज इस समय अमेरिका में है। अमेरिका में 960896 लोग संक्रमित हुआ 54265 लोग मर चुके हैं। स्पेन में 223759 संक्रमित व 22902 मरे हैं। इटली 195351 संक्रमित व 26384 कोविड-19 महामारी से मरे हैं। इन 3 देशों में मृतकों और संक्रमित लोगों की संख्या सबसे ज्यादा है। इसके बाद फ्रांस 161488, जर्मनी 156513 ब्रिटेन 148377, तुर्की 107773, इरान 89328, चाइना 82827, रूस 74588, ब्राजील 59324, कनाडा 45354, बेल्जियम 45325, नीदरलैंड 37190, स्विजरलैंड 28894 और इंडिया में 26496 कोरोना के मरीज है।

CORONAVIRUS: देश में 24000 से ज्यादा लोग संक्रमित, इतने लोग अभी तक हुए स्वास्थ्य

सभी देशों में अमेरिका का हाल सबसे बुरा है। कोरोना से अमेरिका की अर्थव्यवस्था को बड़ा झटका लगा है। पूरी तरह से लॉक डाउन होने के बाद भी कोरोना के मामले थमने का नाम नहीं ले रहे हैं। न्यूयॉर्क शहर में ही सिर्फ 288313 मरीज हैं। इसके बाद न्यूजर्सी 105523, मैसाचुसेट्स 53348 और कैलिफोर्निया में 42596 कोरोना के मरीज हैं। एक तरफ मामले थम नहीं रहे और दूसरी तरफ लोग लॉक डाउन विरोध करने लगे हैं। क्योंकि इसकी वजह से काफी कंपनियों को नुकसान हुआ है। जिससे कई लोग बेरोजगार हो गए हैं। जिसे देखते हुए अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने राहत पैकेज का ऐलान किया है।

About Author

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

15 − one =