दुनिया में Coronavirus की तबाही, सबसे शक्तिशाली देश का भी बुरा हाल

coronavirus affected countries

महामारी कोरोनावायरस थमने का नाम नहीं ले रहे हैं। प्रतिदिन हजारों संक्रमण के नए मामले सामने आ रहे हैं। कल तक दुनिया में संक्रमित लोगों की संख्या 58 हजार के आसपास थी पर अब दुनिया में कुल संक्रमित लोगों की संख्या 664248 हो गई है। वहीं मरने वालों की संख्या 30890 हुई हैं और अभी तक 142366 लोग पूरी तरह से ठीक हो चुके हैं।

इस समय कोरोना वायरस से सबसे ज्यादा बुरी तरह से जो देश प्रभावित है, उसका नाम अमेरिका है। पिछले 48 घंटों में अमेरिका में 40000 नए मामले सामने आए हैं। जिसके बाद अब वहां पर संक्रमित लोगों की संख्या 123774 हो गई है और मरने वालों की संख्या 2229 है। जिसकी वजह से अमेरिका के सामने एक बहुत बड़ी समस्या खड़ी हो गई है। क्योंकि अमेरिका में डेढ़ लाख के आसपास वेंटीलेटर्स है और सुनने में यह भी आ रहा है की मास्क, सैनिटाइजर आदि की भी कमी हो गई है। यदि इसी तरह अमेरिका में संक्रमित लोग बढ़ते रहे तो अमेरिका के हॉस्पिटलों में भी मरीजों के लिए जगह नहीं होगी और इलाज के लिए आवश्यक दवाओं और मशीनों की भी कमी पड़ सकती है।

Corona पॉजिटिव पाए गए ब्रिटेन के प्रधानमंत्री,खुद को किया…

अमेरिका के बाद सबसे ज्यादा बुरा हाल इटली का है। इटली में भी पिछले 48 घंटों में 17 से 20000 संक्रमित मामले आए हैं। जिसके बाद अब इटली में 92472 लोग संक्रमित हैं व 10023 लोग अपनी जान गवा चुके हैं। बता दे दुनिया में सबसे ज्यादा कोरोना वायरस की वजह से मौत इटली में ही हुई है। इटली के बाद संक्रमण के मामले में चाइना है। जहां पर 81439 लोग संक्रमित हैं और 3300 लोग अपनी जान गवा चुके हैं।

अन्य देशों में कोरोना की तबाही

इन 3 देशों के बाद स्पेन 73235, जर्मनी 57695, फ्रांस 7575, ईरान 33408, ब्रिटेन 17089, स्विजरलैंड 14076, नीदरलैंड 9762, साउथ कोरिया 9583, बेल्जियम 9134, ऑस्ट्रेलिया 8271, तुर्की 7402, कनाडा 5655, पुर्तगाल 5170, नॉर्वे 4082, ऑस्ट्रेलिया 3969, ब्राजील 3904, इजरायल 3619, स्वीडन 3447 लोग संक्रमित हैं। इस लिस्ट में ब्रिटेन के बाद के देशों में कोरोनावायरस से मरने वालों की संख्या 1000 के अंदर है।

About Author

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

four + one =