चीन से ज्यादा अमेरिका के इस शहर में संक्रमित लोग

Corona in usa
Google

अमेरिका में कोरोनावायरस इस समय भारी तबाही मचा रहा है। जितनी मौतें किसी तूफान, भूकंप या आतंकवादी हमले से नहीं होती। उससे ज्यादा मौतें कोरोनावायरस की वजह से हो रही है। अमेरिका में पिछले 24 घंटे में 1405 मौतें हुई हैं। जो कि किसी भी देश में 1 दिन में कोरोनावायरस की वजह से होने वाली सबसे ज्यादा संख्या है। वहीं संक्रमित लोगों की संख्या 277475 हो गई है और कुल कोरोना की वजह से 7402 मौतें हुई हैं।

दुनिया में संक्रमित लोगों की संख्या 10 लाख के पार, इन 3 देशों में सबसे ज्यादा कोरोना का कहर

USA में कोरोनावायरस का कहर, 24 घंटे में हजार से ज्यादा की मौत

जिस देश से कोरोनावायरस निकला, वहां पर इतने लोग संक्रमित नहीं हुए और ना ही इतने लोगों की मौत हुई। चीन में 81639 लोग संक्रमित है। जबकि अमेरिका के न्यूयॉर्क शहर में 103476 लोग संक्रमित है और यहां पर 3218 लोगों की मौत हुई है। न्यूयॉर्क के बाद न्यूजर्सी, मिशीगन, कैलिफोर्निया, में सबसे ज्यादा संक्रमित लोग है। कैलिफोर्निया में पिछले 24 घंटों में 314 नए मामले सामने आए हैं।

कल तक मरीजों की संख्या 3 लाख?

अमेरिका में जिस तरह से संक्रमित लोगों की संख्या में बढ़ी है । उसे देखकर लगता है कि कल तक मरीजों की संख्या 300000 से ज्यादा हो जाएगी। क्योंकि अमेरिका में रोज 15 से 20000 मामले सामने आ रहे हैं। 20 मार्च तक अमेरिका में कोरोनावायरस से 19000 लोग संक्रमित थे और आज 4 अप्रैल को 277000 हजार लोग संक्रमित हैं। मालूम हो अमेरिका ने भारत से पहले लॉकडाउन का ऐलान कर दिया था। उसके बाद भी अमेरिका में संक्रमित और मरने वालों की संख्या नहीं रुकी।

About Author

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

5 × three =