दुनिया में संक्रमित लोगों की संख्या 10 लाख के पार, इन 3 देशों में सबसे ज्यादा कोरोना का कहर

corona in the world
google

कोरोनावायरस का कहर दुनिया पर जारी है। दुनिया में शायद ही किसी महामारी से इतनी जल्दी इतने लोग संक्रमित हुए हो। पिछले वर्ष नवंबर 2019 में कोरोनावायरस का पहला मरीज चीन के वुहान शहर में मिला था और आज 5 महीने बाद यह 180 से ज्यादा देशों तक पहुंच चुका है और इससे 1016413 लोग संक्रमित हो चुके हैं व मरने वालों की संख्या में भी तीव्रता से वृद्धि हुई है। आज शुक्रवार को कोरोना से मरने वालों की संख्या 53238 हो गई है।

इन देशों पर ज्यादा असर

कोरोना वायरस महामारी का सबसे ज्यादा असर दुनिया के 3 देशों पर है। पहला अमेरिका जहां पर संक्रमित लोगों की संख्या 245373 और मरने वालों की संख्या 6095 है। इसके बाद इटली, जहां पर संक्रमित लोगों की संख्या 115242 और मरने वालों की संख्या 13915 है। तीसरा देश स्पेल है, यहां पर संक्रमित 112065 संक्रमित व महामारी से मरने वालों की संख्या 10348 है।

अमेरिका में कोरोना का तांडव, कोरोना मरीजों की संख्या ढाई लाख के पास

अगर चीन की बात करें तो चीन ने अपने देश में कोरोनावायरस महामारी को फैलने पर काबू पा लिया है कुछ समय पहले चीन संक्रमण के मामले में पहले नंबर पर था पर अब वह पांचवें नंबर पर पहुंच गया है। चीन में पिछले 24 घंटों में सिर्फ 31 नए मामले सामने आए हैं। जिसके बाद अब वहां पर संक्रमित लोगों की संख्या 81220 हो गई है और 3322 लोग अभी तक मरे हैं। बहुत से देश इसको लेकर संशय व्यक्त कर रहे हैं कि चीन ने कोरोनावायरस की दवा बना ली है पर वह दुनिया से इसको छुपा रहा है।

About Author

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

3 × five =