बीएसएफ जवानों पर बांग्लादेशी सिपाहियों ने चलाई गोलियां

भारत पाकिस्तान के बीच तो तनाव इन दिनों था ही पर अब भारत बांग्लादेश के बीच भी तनाव बढ़ गया है। आज गुरुवार को भारत बांग्ला देश सीमा पर बांग्लादेशी सैनिकों ने भारतीय सैनिकों पर गोलियां चलायी जिसकी वजह से बीएसएफ का एक जवान शहीद हो गया और एक जवान घायल है। बीजीबी ने दो मछुआरों को बीएसएफ जवानों के पास भेजा था की बताओ जाकर की हमारी गिरफ्त में अभी एक मछुआरा है। जिसके बाद बीएसएफ जवान मछुआरे को छुड़ाने के लिए पदमा नदी पर बांग्लादेश सैनिकों से बात करने के लिए गए थे।

गांधी परिवार की सुरक्षा में बदलाव, अब विदेश में भी एसपीजी साथ

क्या है पूरा मामला

बीएसएफ के जवान मछुआरों को छुड़ाने के लिए पदमा नदी के समीप गए हुए थे पर बांग्लादेश के सिपाहियों ने 3 मछुआरों को छोड़ने से मना कर दिया। जिसके बाद दोनों देशों के सिपाहियों में बहस हो गयी और बांग्लादेशी सिपाहियों ने बीएसएफ जवानों पर गोली चलानी शुरू कर दी, जिसकी वजह से एक जवान शहीद हो गया और एक घायल हो गया। बता दें जिन मछुआरों को बांग्लादेश के सिपाहियों ने छोड़ने से मना कर दिया था उनको बीएसएफ ने अंतरराष्ट्रीय सीमा में मछली पकड़ने की अनुमति दी थी। बीजीबी ने मामले की जाँच करने का भरोसा दिया है।

About Author