इस साल का आखरी सूर्य ग्रहण आज,जाने मुहूर्त और क्या न करे

surya grahan
image source - google

इस साल का अंतिम कंकण सूर्य ग्रहण 26 दिसंबर को पौष अमावस के दिन लगेगा। इस दिन सूर्य लाल अंगूठी जैसा दिखाई देगा। ग्रहण का सूतक काल 25 दिसंबर की रात 8:17 बजे से शुरू होगा। मान्यता के अनुसार सूतक लगने के बाद सभी शुभ कार्य वर्जित रहते हैं। मंदिरों के कपाट भी बंद रहेंगे।

पंडित शरद चंद्र मिश्र ने बताया कि ग्रहण प्रात: 8 बजे से दोपहर लगभग डेढ़ बजे तक पूरे भारत में दिखाई देगा। ग्रहण की कंकण आकृति केरल तथा तमिलनाडु व कर्नाटक के दक्षिण भागों में ही दिखाई देगी। देश के बाकी भागों में यह खंडग्रास रूप में ही दिखेगा। ग्रहण की अवधि पांच घंटा 36 मिनट एवं कंकण ग्रहण की कुल अवधि तीन मिनट 34 सेकंड होगी।

Hanuman ji ki arti – आरती हनुमान जी की

इन बातों का रखे ध्यान

➤ भूलकर भी सूर्य ग्रहण जब पड़ रहा हो तो उसको नंगी आँखों से न देखे।
➤ सूर्य ग्रहण को देखने के लिए सोलर फ़िल्टर चश्मे का उपयोग करे।
➤ काली दाल,आटे,मैदे से बनी चीज आदि को नहीं खाना चाहिए।
➤ जो पदार्थ शरीर का ताप बढ़ाये और जिनको पचने में समय लगता हो, उन खाद्य पदार्थों को नहीं खाना चाहिए।
➤ नॉन वेज नहीं खाना चाहिए।
➤ जो खाद्य पदार्थ या पानी खुला रखा हो उसे नहीं खाना-पीना चाहिए।

➤ तुलसी की पत्ती खाने पीने की चीजों में अवश्य डाले।
➤ ग्रहण के समय गर्भवती महिलाये भूलकर भी घर से बहार न निकले।
➤ मंदिर को बंद कर दे और पूजा न करे। (इष्टदेव का स्मरण करे)
➤ ग्रहण समाप्त होने पर दान करे।

About Author