चीन की तरफ भारत सख्त, सुरक्षा के मद्देनजर सरकार ने लिया ये बड़ा फैसला

India-china-conflict
source - google

चीन और भारत के बीच तनाव बढ़ते दिख रहे हैं। बेंजिंग ओलंपिक्स 2022 की मशाल उस सिपाही को दिया जिसने भारत के सैनिकों पर हमला किया था। ऐसे में अब भारत ने भी पलटवार करते हुए चीन की 54 ऐप्स को बैन करने का फैसला लिया गया है।

भारत सरकार की तरफ से इन 54 ऐप्स को भारतियों के लिए खतरा बताया गया है। समाचार कंपनी ने कुछ वक़्त पहले इस बारे में ट्वीट कर सरकार द्वारा ऐप्स बैन करने की बात कही थी। सरकार का ऐसा मानना है कि चीन और भारत के बीच के तंग हालातों में ये 54 चीनी ऐप्स देश की सुरक्षा के लिए एक खतरा हो सकती है और इसलिए इन्हें बैन करना जरूरी है।

फिलहाल अभी जिन ऐप्स को बैन करने की चर्चा है उनमें ब्यूटी कैमरा: स्वीट सेल्फी एचडी, ब्यूटी कैमरा: सेल्फी कैमरा, ईक्वलाइजर एंड बेस बूस्टर, कैमकॉर्ड फॉर सेल्सफोर्स एंट, इसोलैंड 2: एशेज ऑफ टाइम लाइट, वीवा वीडियो एडिटर जैसे ऐप शामिल हैं।

भारत के खिलाफ चीन की साजिश, यूएस ने दिया भारत का साथ

बाकि और कौन कौन से ऐप हैं इनके नाम अभी सामने नहीं आए हैं। ये पहली बार नहीं है कि सरकार सुरक्षा के चलते चाइनीज ऐप को बैन कर रही है इससे पहले भी सरकार पाबजी और टिक टॉक जैसे ऐप को बैन कर चुकी है।

About Author

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

18 − fifteen =