देश में पिछले 24 घंटे में करीब 10000 नए मामले, संक्रमण के मामले में इटली को छोड़ा पीछे

India unlock corona cases increase
image source - google

केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय की ओर से जारी आंकड़ों के अनुसार देश में पिछले 24 घंटे में 9983 कोविड के मरीज मिले हैं और 208 लोगों की मृत्यु हुई है। इन आंकड़ों के सामने आने के बाद देश में अब कुल संक्रमित लोगों की संख्या 256611 हो गई है। इनमें से 125381 सक्रिय मामले हैं। अभी तक 124094 लोग स्वस्थ हुए हैं। वहीं कोरोना से 7135 लोगों की मृत्यु भी हुई हुई है।

प्रतिदिन तेजी से बढ़ते कोरोना मरीजों की वजह से देश में अब ईरान, जर्मनी, पेरू, इटली से भी ज्यादा मरीज हो गए हैं। दुनिया में संक्रमण के मामले में भारत इस समय छठे स्थान पर आ गया है। भारत से ज्यादा कोरोना के मामले अमेरिका, ब्राजील, रूस, स्पेन और ब्रिटेन में है।

क्या छूट बना कारण

देश में पहला लॉक डाउन 24 मार्च से 14 अप्रैल तक हुआ था। इसके बाद लॉक डाउन 2.0 तीन मई तक रहा और लॉक डाउन 3.0 मई 17 तक। इस समय तक काफी सख्ती बरती गई। जिसकी वजह से कोरोनावायरस की स्थिति काबू में थी। लेकिन लॉक डाउन 4.0 की शुरुआत के साथ सरकार द्वारा कुछ छूट भी दी।

इसके बाद देश में प्रतिदिन कोरोना के 3000 से 4000 मामले सामने आ रहे थे और अनलॉक की शुरुआत के साथ कोरोना के मामले भी तेजी से बढ़ने लगे। जून आते-आते प्रतिदिन मामलों में और वृद्धि हुई और आज 7 जून को देश में लगभग 10000 मरीज मिले हैं।

About Author

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

5 × 3 =