भारत ने ईंट का जवाब दिया पत्थर से,तोप से उड़ाया आतंकियों को

भारतीय सेना ने आतंकियों के ऊपर सख्त कार्यवाही की है। POK में स्थित आतंकी कैम्पों को सेना ने आर्टिलरी गन (तोप) से निशाना बनाया है। ये कार्यवाही सेना ने तंगधार सेक्टर में की, जहाँ पर आतंकियों ने संघर्षविराम का उल्लंघन किया और भारतीय सीमा में आतंकियों की घुसपैठ कराने की कोशिश की है। बता दें शनिवार रात 10 बजे से सुबह 4 बजे तक पकिस्तान की ओर से फायरिंग की जा रही थी। जिसकी वजह से भारतीय सेना के दो जवान भी शहीद हो गए।

पाक ने किया संघर्षविराम का किया उल्लंघन,दो जवान हुए शहीद

भारत से राष्ट्रीय अंतराष्ट्रीय मंच पर मात खाने के बाद भी पकिस्तान सुधर नहीं रहा है। भारत सरकार द्वारा जम्मू कश्मीर से धारा 370 हटाए जाने के बाद से ही सीमा पर आतंकियों की गतिविधियां बढ़ी थी। जिसके बाद सीमा पर अतरिक्त सेना को तैनात कर दिया गया था और अगस्त में ही सेना ने 3 आतंकियों को घाटी में पकड़ा था। उनसे पूछताछ करने पर पता चला था की उनको POK में ट्रेनिंग दी गयी थी। बता दें कल ही FATF की बैठक हुई थी। जिसमें पाक को 2020 तक आतंकियों के ऊपर कार्यवाही करने का समय दिया गया है। अगर पाक ऐसा नहीं करता है तो पाक पर FATF एक्शन लेगा।

About Author