हर घर में होगी बिजली, 3 साल के अंदर आपके घर में लगेंगे रिचार्ज वाले मीटर

लगभग पुरे देश के हर घर में बिजली कनेक्शन देने के बाद मोदी सरकार अब 24 घंटे हर घर को बिजली देने की तैयारी कर रही है और 3 साल में घर घर में प्रीपेड मीटर लगा दिए जायेंगे। यानी मोबाइल की तरह आपको मीटर रिचार्ज करना होगा। प्रीपेड मीटर के लिए सभी राज्य तैयार है और जल्द से जल्द इस पर काम करना चाहते है। बता दें आप 20 रूपए का बिजली मीटर रिचार्ज भी कर पाएंगे।

बिजली मंत्री ने दी सूचना

बिजली मंत्री राज कुमार सिंह ने बताया की 16 महीनों में 2.66 करोड़ घरों तक बिजली पहुंच गयी है। इतने कम समय में ऐसा पूरी दुनिया में अभी तक कहीं नहीं हुआ है। आगे बिजली मंत्री ने बताया की सरकार का लक्ष्य हर घर में बिजली पहुचाना है।साथ ही सरकार टैरिफ निति लाने वाली है। इसके तहत हर घर को हर समय बिजली उपलब्ध कराई जाएगी।

बिजली चोरी और मीटर से छेड़खानी करने वालों की अब खैर नहीं

बिजली कटी तो बिजली कम्पनी पर लगेगा जुर्माना 

बिजली मंत्री राज कुमार सिंह ने बताया की प्रीपेड मीटर और हर घर तक बिजली पहुंचने के बाद अगर बिना किसी वजह से पावर कट होता है तो बिजली वितरण कम्पनी पर जुर्माना लगाया जायेगा और जुर्माने की राशि को ग्राहकों में बाँट दिया जायेगा।

About Author