अभिजीत को पीएम मोदी ने किया था सचेत

आज मंगलवार को प्रधानमंत्री मोदी और नोबेल पुरस्कार विजेता अभिजीत बनर्जी की मुलाकात हुई थी। मुलाकात के बाद अभिजीत से मीडिया पीएम और अभिजीत के बीच हुई मुलाकात और बातचीत के बारे में पूछ रहे थे। तभी पत्रकारों के सवालों का जवाब देते हुए अभिजीत ने कहा की मै आपके सवालों के जाल में नहीं फसूंगा क्योंकि पीएम मोदी ने मुझे पहले ही सचेत किया था की मीडिया वाले मुझे मोदी के खिलाफ बयान देने के लिए फसायेगा।

पीएम देख रहे हैं

नोबेल विजेता अभिजीत ने मीडिया को इशारों में बता दिया की मुझे पता है मीडिया अपने सवालों में फसाकर देश की अर्थव्यवस्था और पीएम मोदी के खिलाफ बयान दिलवाने की कोशिश करेगा। अभिजीत ने आगे कहा की प्रधानमंत्री ने जोक सुना कर बातचीत शुरू की, वो जोक ये था की मीडिया किस तरह से मुझे सवालों में फसा कर पीएम के खिलाफ बयान देने पर मजबूर करेगा। अभिजीत बोले पीएम टीवी देख रहे है वो आप लोगों को देख रहें है। प्रधानमंत्री जानते है की आप क्या करना चाहते है। अभिजीत के इस जवाब के बाद मीडिया वाले समझ गए की उनका प्रयास बेकार है।

About Author