21 दिनों का लॉकडाउन, पीएम करेंगे आपात सेवाओं में कार्यरत लोगों के स्वास्थ्य की कामना

pm modi addressed
image source - google

कल प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने एक बार फिर देश को संबोधित किया। अपने संबोधन में पीएम मोदी ने कहा कि धैर्य और अनुशासन का समय है। सभी देशवासी अपने घरों में रहे और सामाजिक दूरी बनाए रखें। 22 मार्च को जनता कर्फ्यू सफल रहा इसके लिए मैं सभी देशवासियों को बधाई देता हूं। इसके बाद पीएम ने जानकारी दी कि अगले 21 दिनों के लिए पूरे भारत को लॉकडाउन कर दिया गया है।’ यानी 15 अप्रैल तक पूरा भारत बंद रहेगा सिर्फ रोजमर्रा की चीजें लोगों को मिलती रहेंगी।

नवरात्रि में पीएम करेंगे प्रार्थना

आज से नवरात्रि का शुभारंभ हो रहा है। इस मौके पर पीएम ने देशवासियों को नवरात्रि की शुभकामनाएं दीं और कहा कि ‘वर्षों से मैं मां की आराधना कर रहा हूं। इस बार की साधना में मानवता की उपासना करने वाले सभी नर्स, डॉक्टर ,मेडिकल स्टाफ, पुलिसकर्मी और मीडियाकर्मी जो कोरोना वायरस के के खिलाफ लड़ाई लड़ रहे हैं, के उत्तम स्वास्थ्य सुरक्षा एवं सिद्धि को समर्पित करता हूं।’

Rakhi Sawant ने रो-रोकर भगवान से मांगी माफ़ी, वीडियो देख यूजर्स ने जमकर ट्रोल

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देशवासियों से भी अपील कि की वह भी इन सभी लोगों के लिए प्रार्थना करें। इससे पहले पीएम ने अपील की थी कि जनता कर्फ्यू के दिन शाम को 5:00 बजे 5 मिनट तक पुलिसकर्मी, मीडियाकर्मी ,डॉक्टर ,मेडिकल स्टाफ जो इस महामारी से दिन-रात लड़ रहे हैं, उनका हौसला बढ़ाने के लिए थाली, घंटी, शंख बजाएं। जिसके बाद पूरे देश ने इन लोगों का हौसला बढ़ाया।

About Author

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

six + 2 =