26/11 मुंबई हमला – इसलिए कसाब ने लिया था अमिताभ बच्चन का नाम

Google

26 नवंबर 2008 आज से 11 साल पहले जब देश का आर्थिक राजधानी मुंबई में पाकिस्‍तान से 10 आतंकियों की एक पूरी टीम अंधेरे में समंदर के रास्‍ते को पार कर पहुंची और फिर उन 10 आतंकियों ने यहां पर 60 घंटों की वो खून की होली खेली जिसमे करीब 160 निर्दोष लोगों की जान चली गयी और कई जवान शहीद हो गए। जहां आतंकी कार्रवाई में सभी आतंकी मारे गए तो एक आतंकी अजमल कसाब को जिंदा पकड़ा गया।

26/11 हमला- इस काले दिन को याद कर सचिन हुए भावुक

मुंबई में हुए आतंकी हमलों का मुख्य साजिशकर्ता अजमल कसाब था। उसे 21 मई, 2012 को पुणे की यरवदा जेल में फांसी दी गई।

कसाब ने लिया था अमिताभ बच्चन का नाम

इस हमले के समय मुंबई पुलिस में इंस्‍पेक्‍टर रहे रमेश महाले को आज तक वह खौफनाक मंजर याद है। महाले ने एक इंटरव्‍यू में ये जानकारी दी कि कसाब ने एजेंसियों को गुमराह करने के लिए बताया था कि वह मुंबई सिर्फ बॉलीवुड के मेगास्‍टार अमिताभ बच्‍चन का बंगला देखने आया था।

About Author