सीएम योगी से मिलकर कश्मीरी छात्रों ने बताई अपनी समस्याएं

जम्मू कश्मीर के लगभग 40 छात्र-छात्राएं जो अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी के हैं वे आज मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मिलने उनके सरकारी आवास पर पहुंचे थे जहां पर मुख्यमंत्री ने उन छात्रों की समस्या को सुना और आश्वासन दिया कि उनकी जो भी समस्याएं हैं प्रशासन द्वारा जल्द की हल की जाएंगी। यह बात छात्रों ने सीएम आवास से निकलने के बाद खुद मीडिया को बतायी।

कश्मीरी छात्रों की समस्याएं

उत्तर प्रदेश मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से शनिवार को कश्मीरी छात्र छात्राओं ने मिलकर अपनी समस्याएं बताई, छात्रों ने कहा कि स्कॉलरशिप टाइम से ना मिलने के कारण हमें पैसों की समस्या है। लगभग 52 दिनों से अपने घर वालों से हम बातचीत नहीं कर पाये हैं। हमारी समस्याएं सुनकर सीएम योगी जी ने जल्द ही इनको हल करने का आश्वासन दिया है।

सीएम योगी ने लखनऊ में की 40 कश्मीरी छात्र छात्राओं से मुलाकात

370 पर बोले कश्मीरी छात्र

कश्मीरी छात्रों से जब पूछा गया कि क्या उनकी मुख्यमंत्री जी से धारा 370 हटने को लेकर कोई वार्ता हुई है तो छात्रों ने कहा की हमारी मुख्यमंत्री जी से किसी राजनीतिक मुद्दे पर बातचीत नहीं हुई।आपको बता दें कि जम्मू कश्मीर से धारा 370 हटने पर अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी के छात्रों ने विरोध प्रदर्शन किया था।

About Author