इसरो ने एक बार फिर देश को गौरवान्वित किया -सीएम योगी आदित्यनाथ

Google

मंगलयान 2 के बाद आज दिनाँक 27-11-2019 की सुबह भारतीय अंतरिक्ष एजेंसी इसरो (Indian Space Research Organization – ISRO) ने देश की सुरक्षा और विकास के लिए इतिहास रचा है,आपको बता दें की इसरो ने सुबह 9.28 बजे सैटेलाइट कार्टोसैट-3 (Cartosat-3) को सफलतापूर्वक लॉन्च कर दिया है ।

इसरो ने अंतरिक्ष में लांच की गिद्ध की नजर वाली कार्टोसैट-3 सैटलाइट

इसरो की इस बड़ी ऐतिहासिक सफलता पर उत्तरप्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने ट्वीट करके इसरो की इस उपलब्ध्ता को सराहा है और लिखा है की ”PSLV-C47 के स्वदेशी कार्टोसैट -3 और 13 अन्य अमेरिकी नैनो उपग्रहों के सफल प्रक्षेपण के साथ, पूरी टीम @isro  ने एक बार फिर देश को गौरवान्वित किया है। उन्नत कार्टोसैट -3 उपग्रह हमारे राष्ट्र की उच्च-रिज़ॉल्यूशन इमेजिंग क्षमता को बढ़ाएगा ।

About Author