गोल्फर अर्जुन ने अपने 8 साल के कैरियर में अर्जित ट्रॉफी-मेडल नीलाम कर पीएम फंड में जमा किए पैसे

arjun bhati
image source - JanBharat Times

ग्रेटर नोएडा शहर के निवासी अर्जुन भाटी ने अपने 8 साल के करियर में अर्जित किए गए मेडल्स और ट्रॉफी लोगों को देकर 430000 की राशि एकत्रित कि और यह सभी राशि उन्होंने पीएम केयर फंड में जमा कर दी।

इस बात की जानकारी अर्जुन भाटी ने मंगलवार को ट्विटर पर देते हुए लिखा कि : आपको 8 साल में जो देश, विदेश से जीतकर कमाए हुए 102 ट्रॉफी देश संकट के समय मैंने 102 लोगों को दे दी। उन से आए हुए कुल 430000 रुपए आज पीएम केयर फंड में देश की मदद को दिए। यह बात सुनकर दादी रोई फिर बोली तु सच में अर्जुन है। आदेश के लोग बचने चाहिए ट्रॉफी तो फिर आ जाएंगी।

कोविड-19: Arogya Setu App डाउनलोड करना सरकार कर सकती अनिवार्य

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अर्जुन भाटी के ट्वीट को रिट्वीट करते हुए लिखा कि ‘देशवासियों की यही वो भावना है, जो कोरोनावायरस में सबसे बड़ा संबल है।’

बता दें अर्जुन भाटी इससे पहले 1 लाख रुपए पीएम केयर फंड में दे चुके हैं। इसके साथ ही उनकी दादी ने भी अपनी 4 साल की पेंशन 4 लाख रुपए प्रधानमंत्री केयर फंड में दिए हैं। अर्जुन भाटी के दादा द्वितीय विश्वयुद्ध में भारतीय सेना में रहे हैं। उनकी 2005 में मृत्यु हो चुकी है।

About Author

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

4 × five =