दुनिया में संक्रमण के मामले में भारत अब दूसरे नंबर पर, इस देश को किया पीछे

india coronavirus
image source - google

अभी तक भारत संक्रमण के मामले में दुनिया में तीसरे नंबर पर बना हुआ था। लेकिन अब भारत दूसरे नंबर पर आ गया है। बता दें इससे पहले ब्राजील दूसरे नंबर पर था।

देश में पिछले 24 घंटे में कोरोना के सर्वाधिक 90802 नए मामले सामने आए हैं और 1016 लोगों की मृत्यु हुई है। अब देश में 42,04,613 कोरोना के मरीज हो गए हैं। इनमें से 8,82,542 सक्रिय मामले हैं। स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के मुताबिक 32,50,429 लोग डिस्चार्ज किए जा चुके हैं या स्वस्थ हो चुके हैं। वहीं महामारी से 71642 लोगों की मृत्यु हो चुकी है।

इन राज्यों में कोरोना के सबसे ज्यादा मरीज

कोरोना के सबसे ज्यादा मरीज इस समय महाराष्ट्र 9,07,212 है इसके बाद आंध्र प्रदेश 498125 तमिल नाडु 463480, कर्नाटक 398551, उत्तर प्रदेश 266283, दिल्ली 191449, वेस्ट बंगाल 180788, बिहार 147661 कोरोना से संक्रमित मरीजों की संख्या है।

About Author

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

16 + 18 =