भारत करने जा रहा परमाणु मिसाइल परीक्षण

k-4
image source google

भारत एक बार फिर परमाणु मिसाइल का परीक्षण करने जा रहा है। यह परीक्षण आंध्रप्रदेश के समुद्री तट से एक पनडुब्बी के द्वारा किया जायेगा। खबर के अनुसार ये परीक्षण 8 नवम्बर को किया जाना है। भारत जिस परमाणु मिसाइल का परिक्षण करने जा रहा है उसका नाम K-4 परमाणु मिसाइल है। K-4 मिसाइल को पानी के अंदर से छोड़ा जायेगा। इस मिसाइल को डीआरडीओ ने पनडुब्बियों के लिए विकसित किया है। बता दे इस मिसाइल का परीक्षण पिछले महीने किया जाना था पर किसी कारणवश परिक्षण को स्थगित करना पड़ा था।

K-4 मिसाइल की खासियत

➤ इसको डीआरडीओ द्वारा पनडुब्बी से लांच करने के लिए बनाया जा रहा है।
➤ इस मिसाइल का वजन 17 टन है व इसकी लम्बाई 12 मीटर और चौड़ाई 1.3 मीटर है।
➤ K-4 मिसाइल लांच होने के साथ 2 टन तक का विस्फोटक ले जा सकती है।
➤ भारत की ये मिसाइल 3500 किलोमीटर की दूरी पर स्थित अपने लक्ष्य को भेदने में सक्षम है।
➤ K-4 मिसाइल में ठोस ईंधन का उपयोग किया जाता है।

अमेरिका: आतंकियों के खिलाफ कार्यवाही नहीं कर रहा पाकिस्तान

इससे पहले भी हो चूका है परीक्षण

परक्षेपास्त्र का पहले परिक्षण 2013 में होना था पर किसी कारण वश इसका परीक्षण नहीं हो पाया। इसके एक साल बाद 24 मार्च 2014 में इसका सफल परीक्षण किया गया था। ये परीक्षण विशाखापत्तनम के किनारे लगभग 30 मीटर की गहराई से किया गया था। तब ये मिसाइल 3000 किलोमीटर तक की दुरी तक पहुंची थी। इसके बाद अप्रैल 2016 में K-4 मिसाइल का परीक्षण पंटूर से किया गया था और तब भी ये परीक्षण सफल रहा था।

About Author