भारत ने टेस्ट मैच में 11वीं जीत दर्ज कर रचा इतिहास

भारतीय क्रिकेट टीम ने रविवार को अपनी धरती पर टेस्ट मैच में लगातार 11वीं जीत दर्ज करने के साथ इतिहास रच दिया है। भारतीय टीम ने यह मैच पुणे के महाराष्ट्र क्रिकेट संघ मैदान पर दक्षिण अफ्रिका के खिलाफ खेला। इस मैच में भारत ने दक्षिण अफ्रिका को मैच के चौथे दिन ही एक पारी तथा 137 रनों से हरा दिया और घरेलू मैदान पर 11 टेस्ट मैच जीतने का रिकार्ड अपने नाम कर लिया। इससे पहले यह रिकार्ड ऑस्ट्रेलिया के नाम दर्ज था। इस मैच में भारत ने पहले खेलते हुए 601 रनों पर पारी घोषित कर दी। दक्षिण अफ्रिका ने बाद में खेलते हुए 275 रन बनाए और उसे फालोआन खेलने के लिए मजबूर होना पड़ा। चौथे दिन दक्षिण अफ्रिका की टीम दूसरी इनिंग खेलने उतरी और महज़ 189 रनों पर ढेर हो गई।

व्हील चेयर पर बैठकर क्रिकेटर बिखेरेंगे अपना जलवा।

कप्तान के तौर पर विराट कोहली का 8वीं बार मौका है जब भारतीय टीम ने टेस्ट मैचों में एक पारी से जीत दर्ज किया है। इससे पहले यह कारनामा पूर्व क्रिकेटर मोहम्मद अज़हरुद्दीन ने किया है उन्होंने ने भी टेस्ट मैचों में 8 बार पारी से टीम को जीत दिलाई है। महेंद्र सिंह धोनी इस लिस्ट में सबसे ऊपर हैं उन्होंने 9 बार यह कारनामा किया जबकि सौरव गांगुली ने 7 बार यह कारनामा किया है। महेंद्र सिंह धोनी के बाद मोहम्मद अज़हरुद्दीन के साथ संयुक्त रूप से विराट कोहली दूसरे नंबर पर आ गए हैं।

About Author