देखें कोरोना के पिछले 24 घंटे के आंकड़े, सबसे ज्यादा मरीज इस राज्य में..

india coronavirus
image source - google

अब देश में प्रतिदिन कोरोना के मामले 1 लाख से कम आ रहे है। स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के मुताबिक भारत में COVID-19 के 67,208 नए मामले आये है। जिसके बाद कुल पॉजिटिव मामलों की संख्या 2,97,00,313 हुई। 2,330 नई मौतों के बाद कुल मौतों की संख्या 3,81,903 हो गई है।

वहीं 1,03,570 नए डिस्चार्ज के बाद कुल डिस्चार्ज की संख्या 2,84,91,670 हुई। देश में सक्रिय मामलों की कुल संख्या 8,26,740 है। देश में पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस की 34,63,961 वैक्सीन लगाई गईं, जिसके बाद कुल वैक्सीनेशन का आंकड़ा 26,55,19,251 हुआ।

भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद (ICMR) के अनुसार भारत में कल कोरोना वायरस के लिए 19,31,249 सैंपल टेस्ट किए गए, कल तक कुल 38,52,38,220 सैंपल टेस्ट किए जा चुके हैं।

मुरादाबाद: स्वास्थ्य विभाग की मिलीभगत से अवैध अस्पतालों का धंधा जोरों पर चल रहा?

किस राज्य में सबसे ज्यादा मामले

महाराष्ट्र में अभी तक कोरोना के सबसे ज्यादा मामले सामने आये है। महाराष्ट्र में पिछले 24 घंटों में कोरोना के 10,107 नए मामले, 10,567 डिस्चार्ज और 237 मौतें हुई हैं, सक्रिय मामले- 1,36,661 और कुल मामले- 59,34,880 है।

About Author

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

four + 17 =