देश में Covid-19 के 78 हजार से ज्यादा नए केस

Covid-19
image source - google

भारत में Covid-19 के मामले तेजी से बढ़ते जा रहे हैं आज स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़े के मुताबिक देश में 1 दिन में 78357 नए कोरोना के मरीज मिले हैं। जिसके बाद कुल मामलों की संख्या 3769524 हो गई है। इनमें से 29,01,909 लोग उपचार के बाद स्वस्थ हो चुके हैं।

यदि सक्रिय मामलों की बात करें तो कल 15286 सक्रिय मामले बढ़े हैं। इसके बाद देश में 8,01,282 कुल सक्रिय मामले हो गए हैं। वहीं अभी तक कोरोना से 66333 की मृत्यु हुई है।

क्या भारत संक्रमण के मामले में पहले नंबर पर होगा?

इस समय देश में कोरोना के प्रतिदिन मामले 75 हजार से ज्यादा आ रहे है जो काफी ज्यादा है। इन आंकड़ों को देखते हुए यह कहा जा सकता है की भारत संक्रमण के मामले में कुछ समय बाद पहले नंबर पर आ सकता है। अभी अमेरिका संक्रमण के मामले में पहले नंबर पर है और इसके बाद ब्राज़ील।

About Author

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

thirteen − ten =