देश में संक्रमित लोगों की संख्या 12 हजार के पार, ये राज्य सबसे ज्यादा प्रभावित

india coronavirus cases
image source - google

देश में कोरोनावायरस संक्रमित लोगों की संख्या 12380 हो गई है। इनमें से 10,477 सक्रिय मामले हैं। जबकि 1489 लोगों को डिस्चार्ज किया जा चुका है। वहीं मरने वालों की संख्या 414 हो गई है। पिछले 12 घंटों में 86 नए मामले सामने आए हैं। अभी तक सबसे ज्यादा मामले कोरोना के 13 अप्रैल को 1248 आए थे। इसके बाद 14 को 1034 और 15 को 883 थे।

कोरोना से सबसे ज्यादा प्रभावित राज्य

देश में जो राज्य हैं कोरोनावायरस से सबसे ज्यादा प्रभावित है उनके नाम महाराष्ट्र 2916, राजस्थान 1023, मध्यप्रदेश 987, तमिलनाडु 1242, तेलंगाना 647, उत्तर प्रदेश 735, वेस्ट बंगाल 213, पंजाब 186, केरल 388, कर्नाटक 289, जम्मू-कश्मीर 300, हरियाणा 205, गुजरात 764, दिल्ली 1578, आंध्र प्रदेश में 525 कोरोनावायरस के मरीज है। बाकी राज्यों में मरीजों की संख्या सबसे कम है।

यात्री ट्रेनें रुकी पर रेलवे कोरोना से लड़ाई के लिए लगातार कर रहा काम

देश में तेजी से बढ़ते कोरोना के मरीजों को देखते हुए ही, कई राज्यों ने केंद्र से लॉक डाउन की अवधि बढ़ाने का आग्रह किया था। जिसके बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लॉक डाउन को 3 मई तक बढ़ा दिया है। इसके साथ ही कल गृह मंत्रालय के द्वारा एडवाइजरी भी जारी कर दी गई है।

About Author

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

13 − eight =