चीन से तनाव के बीच भारत-अमेरिका का 2 प्लस 2 मंत्रीस्तरीय संवाद

india and us 2 plus 2 Ministerial Dialogue
image source - google

आज सोमवार को अमेरिकी विदेश मंत्री माइक पॉम्पियो अपनी पत्नी सुसैन के साथ नई दिल्ली एयरपोर्ट पर पहुंचे। बता दें तीसरे भारत-अमेरिका 2+2 मंत्रीस्तरीय संवाद में भाग लेने के लिए अमेरिकी विदेश मंत्री भारत की यात्रा पर है।

दोनों देशों के बीच मंत्रीस्तरीय संवाद इस बार खास है, क्योंकि अमेरिका में राष्ट्रपति चुनाव होने हैं और भारत का पड़ोसी देशों के साथ तनाव भी चल रहा है। इसलिए 2 साल में होने वाली इस तीसरी बैठक को खास माना जा रहा है।

दिया गया गार्ड ऑफ ऑनर

अमेरिकी रक्षा मंत्री माइक पॉम्पियो, मार्क जीरो और अमेरिकी रक्षा सचिव मार्क ग्रैफ को साउथ ब्लॉक में गॉर्ड ऑफ ऑनर से सम्मानित किया गया। इस दौरान रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह वहां मौजूद रहे।

इन मुद्दों पर हो सकती है बातचीत

भारत और अमेरिका के बीच होने वाली तीसरी टू प्लस टू मंत्री स्तरीय संवाद में वैश्विक मुद्दों समेत द्विपक्षीय
वार्ता की जाएगी। इसके साथ ही भारत के पड़ोसी देशों के साथ जारी तनाव पर भी बातचीत होने की संभावना है। भारत की तरफ से इस बैठक में रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह और विदेश मंत्री जयशंकर प्रसाद हिस्सा लेंगे।

About Author

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

ten − 9 =