IND vs WI :रोहित शर्मा ने शतक जड़ बनाया ये विशाल वर्ल्ड रिकॉर्ड

IND vs WI: Rohit Sharma scored a huge world record
Google

भारत और वेस्टइंडीज के बीच 3 मैचों की वनडे सीरीज का दूसरा मैच आज विशाखापट्टनम में खेला जा रहा है जिसमे वेस्टइंडीज़ ने टॉस जीता और भारत को पहले बल्लेबाज़ी का न्योता दिया।भारत ने अपनी पारी की अच्छी शुरुआत करते हुए अभी तक 232/2 (37.3) ओवर में बना लिए हैं। जिसमे सलामी बल्लेबाज़ रोहित शर्मा और लोकेश राहुल का शतक भी शामिल हैं।

खुलासा : युवराज ने बताई वजह, इसलिए हारे हम 2019 वर्ल्ड कप !

इसी के साथ रोहित शर्मा ने आज विशाखापट्नम में खेले जा रहे दूसरे वनडे में शतक जड़कर एक वर्ल्ड रिकार्ड भी अपने नाम किया है। आपको बता दें की रोहित शर्मा का यह 28 वां शतक है ,जिसके साथ ही वह एकदिवसीय अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट के कैलेंडर ईयर में सबसे ज्यादा शतक लगाने वाले खिलाडी बन गए हैं और दूसरे नम्बर पर हैं। इससे पहले सचिन तेंदुलकर इस श्रेणी में पहले नम्बर पर अभी भी बने हुए हैं।

1-Sachin Tendulkar – 9 शतक (1998)

2- ROHIT SHARMA – 7*शतक ( 2019)

3 -Saurav Ganguly – 7 शतक ( 2000)

4- David Warner – 7 शतक (2016)

About Author