IND vs SL: पहला टी20 मैच आज, मैच होने से पहले ही लगी इन चीज़ों पर रोक

1st t20 match
Google

रविवार को भारत और श्रीलंका के बीच 3 मैचों की टी20 सीरीज का पहला मुकाबला गुवाहाटी के बरसापारा स्टेडियम में खेला जाना है । इस दौरान मैच से पहले ही कई चीज़ों पर रोक लगा दी गयी हैं । आपको बता दें की इस मैच के दौरान सुरक्षा की दृष्टि से देखते हुए दर्शकों को स्टेडियम के अंदर किसी भी तरह का पोस्टर और बैनर ले जाने की मनाही है । इस पर रोक लगा दिया गया है।

धोनी नहीं बल्कि इस दिग्गज खिलाड़ी ने क्रिकेट के सभी प्रारूपों से लिया संन्यास

इन चीज़ों पर नहीं लगी रोक –

मैच के दौरान दर्शकों के कुछ जरुरी चीज़ों को अपने साथ ले जाने की छूट होगी ,जो की दर्शक अपने साथ वॉलेट, हैंडबैग्स, मोबाइल फोन और गाड़ियों की चाबियां ले जा सकेंगे। असम क्रिकेट एसोसिएशन के सचिव देवजीत सैकिया के मुताबिक एक अंतर्राष्ट्रीय आयोजन के तहत सुरक्षा के पुख्ता बंदोबस्त होंगे और तो और यह केवल सुरक्षा को लेकर ऐसा फैसला लिया गया है इसका नागरिकता संशोधन कानून के बाद हुए प्रदर्शन का प्रतिबंध से कोई लेना-देना नहीं है।

About Author