राजधानी राजभवन की बढ़ाई गई सुरक्षा व्यवस्था

google

उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में स्थित राजभवन को धमकी भरा पत्र मिला है। पत्र में राजभवन को डायनामाइट से उड़ाने की धमकी दी गई है। आपको बता दे की यह पत्र झारखण्ड टीएसपीसी की ओर से भेजा गया है। इस दौरान राजभवन की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए एसएसपी के आदेश पर सचिवालय चौकी इंचार्ज सुभाष कुमार सिंह ने हजरतगंज कोतवाली में मुकदमा दर्ज कराया।

तथा इसके बाद आईजी रेंज लखनऊ एस के भगत और एसएसपी कलानिधि नैथानी ने राजभवन का निरीक्षण कर सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया। मामले की विवेचना इंस्पेक्टर हजरतगंज को सौंपी गई। इस दौरन राजभवन की सुरक्षा व्यवस्था को बढ़ाने के लिए एसएसपी ने एसपी पूर्वी की अध्यक्षता में जांच टीम गठित की।

बता दे की टीम में सीओ हजरतगंज अभय मिश्रा के साथ सीओ एलआईयू और इंस्पेक्टर हजरतगंज को किया गया शामिल। जानकारी के मुताबिक उत्तर प्रदेश के सूचना एवं जनसम्पर्क विभाग ने इसकी जानकारी दी है। विभाग के मुताबिक पत्र में लिखा गया है कि ‘दस दिनों के अंदर अगर राज्यपाल, राजभवन छोड़कर नहीं गए तो राजभवन को डायनामाइट से उड़ा दिया जाएगा।

About Author