डाल्टनगंज में पीएम ने कहा, कांग्रेस ने झारखण्ड को निराशा की गर्त में ढकेला

West Bengal election 2021
image source - google

झारखण्ड में विधानसभा के चुनाव होने वाले है और बीजेपी ने जीतने के लिए तैयारी शुरू कर दी है। आज सोमवार को पीएम मोदी ने झारखण्ड के डाल्टनगंज में रैली को सम्बिधित किया। पीएम ने विपक्ष पर हमला बोलते हुए कहा की कांग्रेस और उसकी सहियोगी सरकारे चाहे यहाँ रही हो या दिल्ली में उनकी निति और नियत दोनों में खोट था। वे नक्सलवादियों को अपनी राजनीति के लिए उपयोग भी करते और उनके खिलाफ लड़ाई का दिखावा भी करते थे। लेकिन बीते 5 वर्षो में केंद्र और राज्य की भाजपा सरकार ने पुरे तालमेल के साथ इस समस्या का समाधान करने का कदम उठाया। पिछली सरकारों ने गुमला जिले को नक्सलियों से प्रभावित बता कर उसे उसके हाल पर छोड़ दिया और राज्य को पिछड़ा बताया पर भाजपा ने गुमला जिले को 112 आकांक्षी जिलों में शामिल किया और गुमला 112 में टॉप 3 में आ गया।

कपिल सिब्बल: राष्ट्रपति शासन 5:17 पर रद्द कर दिया गया और 8 बजे शपथ

कांग्रेस ने झारखण्ड को निराशा की गर्त में ढकेला

पीएम मोदी ने झारखण्ड के डाल्टनगंज से विपक्ष पर जम कर हमला बोला। भाजपा की सरकार झारखण्ड की नयी छवि को देश दुनिया तक पहुचाने में जुटी है। वही कांग्रेस झारखण्ड की छवि को धूमिल करने में जुटी है। हम चाहते है यहाँ निवेश आये, यहाँ रोजगार के नए अवसर मिले और यहाँ के युवाओं को अपने माता पिता,खेत,दोस्तों अदि किसी को छोड़ कर जाना न पड़े। लेकिन कांग्रेस और उसके साथी झारखण्ड को बदनाम करने में लगे रहते है। इन्होने झारखण्ड को ऐसा दिखाया जैसे यहाँ के आदिवासी,पिछड़ा,व्यापारी और यहाँ का हर वर्ग हिंसा करता रहता है। ये नकारात्मकता इनकी विचार धारा है। झारखण्ड को बदनाम करने वाली इस सोच को हमे मतदान करके और कमल का बटन दबा कर इसे पराजित करना है।

About Author