IMA ने पीएम मोदी को लिखा पत्र, बाबा रामदेव के खिलाफ देशद्रोह के आरोपों के तहत कार्यवाही की मांग

ima write letter to pm modi
Images source Google

आयुर्वेद और मॉडर्न मेडिकल साइंस के बीच का विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा है। कल योग गुरु बाबा रामदेव ने फार्मा कंपनियों से 25 सवाल पूछे थे और भी कसा था। अब आज इंडियन मेडिकल एसोसिएशन ने प्रधानमंत्री को पत्र लिखकर बाबा रामदेव के खिलाफ कार्यवाही की मांग की है।

PM मोदी को लिखे पत्र में IMA ने कहा कि पतंजलि के मालिक रामदेव के टीकाकरण पर गलत सूचना के प्रचार को रोका जाना चाहिए। एक वीडियो में उन्होंने दावा किया कि वैक्सीन की दोनों खुराक लेने के बाद भी 10,000 डॉक्टर और लाखों लोग मारे गए हैं। उन पर देशद्रोह के आरोपों के तहत कार्रवाई की जानी चाहिए।

दरअसल योग गुरु बाबा रामदेव ने फार्मा कंपनी और मॉडर्न मेडिकल साइंस द्वारा किए जा रहे इलाज को लेकर कई सवाल खड़े किए थे। उनके 1-2 पुरानी वीडियो के सामने आए जिनमें वह डॉक्टर्स का मजाक उड़ाते दिखाई दे रहे थे।

Lucknow: ब्लैक फंगस के मामले बढ़े, 24 घंटे में मिले इतने मरीज

इसको लेकर इंडियन मेडिकल एसोसिएशन और अन्य फार्मा कंपनी योग गुरु बाबा रामदेव से काफी नाराज है। एक टीवी डिबेट के दौरान दोनों में काफी तीखी बहस भी हुई थी।

About Author

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

fourteen + 8 =