बाबा रामदेव ने इंडियन मेडिकल एसोसिएशन व फार्मा कंपनियों से पूछे 25 सवाल

Ayurved and pharma company controversy

Indian medical association और योग गुरु बाबा रामदेव के बीच विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा है। एक के बाद एक लगातार बयान जारी किए जा रहे हैं। अब योग गुरु बाबा रामदेव ने इंडियन मेडिकल एसोसिएशन (IMA) व फार्मा कंपनियों से सीधे 25 सवाल पूछे हैं।

बाबा रामदेव ने अपने खुले पत्र में थायराइड, अस्थमा, लीवर हार्ट ब्लॉकेज, कोरोनावायरस सहित अन्य कई शारीरिक बीमारियों को लेकर प्रश्न पूछते हुए कहा कि क्या एलोपैथी के पास इसका कोई स्थाई इलाज है?

इसी तरह सिर दर्द, माइग्रेन, अनिद्रा, बिना किसी सर्जरी के वजन पर डे कम हो जाए क्या फार्मा इंडस्ट्री के पास ऐसी कोई दवाई है और ड्रग्स छुड़वाने वाली फार्मा इंडस्ट्री के पास क्या दवा है?

एमपी: अनलॉक की प्रक्रिया के लिए बनेगी मंत्रियों की टीम, वैक्सिंग के लिए ग्लोबल टेंडर..

अंत में बाबा रामदेव ने पत्र में कहा है कि इंसान बहुत क्रूर और हैवानियत कर रहा है उसे इंसान बनाने वाली कोई दवा एलोपैथी के पास है। आगे उन्होंने कहा कि एलोपैथी और आयुर्वेद के इस झगड़े को खत्म करने की कोई दवा फार्मा इंडस्ट्री के पास है तो बताए।

About Author

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

15 + six =