अवैध खाद फैक्ट्री का भंडाफोड़, 5 व्यक्तियों को किया गिरफ्तार

source - google

सिद्धार्थनगर पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है। भवानीगंज पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर अवैध रूप से चल रही खाद फैक्ट्री का भंडाफोड़ करते हुए 5 व्यक्तियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने मौके से नामी खाद कंपनियों के छपे हुए बोरे, नकली उर्वरक, बोरा सिलाई मशीन के साथ एक पिकअप और एक ट्रैक्टर ट्राली भी बरामद किया है।

इस नकली फैक्ट्री का भंडाफोड़ करते हुए डुमरियागंज सर्किल के सीओ अजय कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि मुखबिर की सूचना पर यह कार्रवाई की गई। उन्होंने बताया कि आजकल बुवाई का समय है ऐसे में खाद की मांग किसानों को अधिक मात्रा में है। मुखबिर की सूचना पर भवानीगंज पुलिस ने भइसहिया गांव के एक घर में छापेमारी कर 5 लोगों को अवैध खाद के मटेरियल और पैकिंग के उपकरणों के साथ पकड़ा।

प्रियंका ने प्रतिज्ञा सम्मलेन में किया चुनावी रण का ऐलान

उन्होंने बताया कि पकड़े गए सभी पांच अभियुक्त राजू मौर्य, बबलू, संतराम चौहान ,नीरज वर्मा ,विफई भइसहिया गांव के ही निवासी हैं जबकि इनका एक साथी जो गोंडा जिले का है वह फरार होने में कामयाब हो गया। पुलिस ने इन सभी अभियुक्तों को आवश्यक कार्रवाई करते हुए जेल भेज दिया है।

About Author

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

9 − eight =