IIT कानपुर ने बना दी दुश्मनों को चकमा देने वाली ऐसी डिवाइस कि उड़े सबके होश

IIT Kanpur made device
Kanpur

कानपुर :। आई.आई.टी कानपुर ने एक ऐसे डिवाइस को बनाया है, जो ना केवल देश के दुश्मनों को चकमा देगा, बल्कि भविष्य में चलने वाले हाई स्पीड ट्रेन में होने वाले वायव्रेशन को भी कंट्रोल करेगा, जिससे ट्रेन की दुर्घटना होने की चांस ना के बराबर होगा। आपको बताते चले कि इस डिवाइस का नाम मेटा मटेरियल लैटिस जो डमरू के शक्ल का है।

डमरू के शक्ल का बना इस डिवाइस को आईआईटी कानपुर (IITK) मैकेनिकल इंजीनियरिंग के प्रो डॉ बिशाख भट्टाचार्या और उनकी टीम ने बनाया है। जिसमे पीएचडी छात्र विवेक गुप्ता और स्वानसी विश्वविद्यालय के प्रोफेसर अनुदीपन शामिल है। प्रो बिशाख ने बताया कि इस डिवाइस का उपयोग डिफेन्स और रेलवे विभाग में किया जाएगा। डॉ० बिशाख भट्टाचार्य, आईआईटी कानपुर ने कहा कि भगवान् शिव के डमरू से प्रेरित होकर इसका ये आकार दिया गया।

डॉ प्रो बिशाख ने बताया कि डिफेन्स में इसके प्रयोग से दुश्मनों ना केवल परेशानी का सबब बनेगा बल्कि वो चकमा देने का एक शस्त्र बनेगा। इसे समुद्र के अन्दर, फाइटर प्लेन में, हाई स्पीड ट्रेन के इंजन में और उस टनल में जिसमे हाई स्पीड ट्रेन दौड़ेगी। इस डिवाइस से टकराने वाला कोई भी तरंग इससे टकराकर या तो समाप्त हो जायेगी या फिर ना के बराबर वापस लौटेगी। वहीं हाई स्पीड ट्रेन को लेकर कहा कि स्पीड की वजह से ट्रेन में जो वायव्रेशन होगी उसमे कंट्रोल ये डिवाइस ही करेगी।

आई आई टी कानपुर मैकेनिकल विभाग के प्रोफेषर ने बताया कि, ”इस डिवाइस को बनाने में उनके टीम के हर सदस्य का भरपूर सहयोग मिला. हमारी तरफ से ये डिवाइस तैयार है अब इसको लेकर केंद्र सरकार को तय करना है।”

रिपोर्ट:-दिवाकर श्रीवास्तवा…

About Author

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

four × 3 =