IAS अफ़सर जुहेर बिन सगीर की बढ़ी मुश्किलें

google

आईएएस जुहैर बिन सगीर की मुश्किलें बढ़ती जा रही हैं। आपको बता दे की मंगलवार को मुरादाबाद में उनके खिलाफ विजिलेंस की ओर से दो मुकदमे दर्ज किए गए। इसके साथ ही आगरा के फतेहाबाद थाना में भी आईएएस अधिकारी जुहैर बिन सगीर के खिलाफ भ्रष्टाचार के आरोपों में मुकदमा दर्ज किया गया है। यह मुकदमा विजिलेंस की बरेली यूनिट की ओर से दर्ज हुआ है।

दरअसल फतेहाबाद थाने में दर्ज मुकदमे के अनुसार आईएएस अधिकारी जुहैर बिन सगीर ने अपनी मौसेरी बहन को लखनऊ एक्सप्रेस वे सर्वेक्षित जमीन में से फतेहाबाद के दो गांवों में जमीन खरीदवाई थी। इसकी शिकायत अप्रैल 2017 में मुरादाबाद निवासी दुष्यंत राज द्वारा दर्ज कराई गई।विजिलेंस को इसकी जांच सौंपी गई।

विजिलेंस की बरेली यूनिट ने जांच में पाया कि जुहैर बिन सगीर ने वर्ष 2013 से 14 तक आगरा में जिलाधिकारी रहने के कारण जमीन अधिग्रहण की जानकारी थी। इसकी अधिसूचना वर्ष 2013 में हुई थी। वहीं डीएम मुरादाबाद के पद पर तैनाती के दौरान मौसेरी बहन को जमीन दिलाकर 20.45 लाख रुपये का लाभ भी लिया था।

About Author