HM अमित शाह: आपकी चार पीढ़ी ने जो काम किया वो हमने डेढ़ साल के अंदर किया

hm amit shah in parliament
image source - google

लोकसभा में गृह मंत्री अमित शाह ने विपक्ष के सालों का जवाब देते हुए घेरा। उन्होंने कहा कि यहां कहा गया कि धारा 370 हटाने के वक़्त जो वादे किए गए थे उसकी दिशा में क्या किया गया?

धारा 370 हटे हुए 17 महीने हुए और आप हमसे हिसाब मांग रहे हो, 70 साल आपने क्या इसका हिसाब लेकर आए हो? अगर 70 ढंग से चलाते तो हमसे हिसाब मांगने का समय ही नहीं आता।

जिनको पीढ़ियों तक शासन करने का मौका दिया वो अपने गिरेबान में झांक कर देखें कि हम हिसाब मांगने के लायक हैं या नहीं।

जम्मू-कश्मीर पुनर्गठन (संशोधन) विधेयक, 2021 का जम्मू-कश्मीर को राज्य का दर्जा देने से कोई लेना-देना नहीं है, उपयुक्त समय पर जम्मू-कश्मीर को राज्य का दर्जा दिया जाएगा।

बड़ी टनल से मलबा हटाने का काम है जारी, 71 मीटर नीचे है एक और…

किसके दबाव में धारा 370 को इतने समय तक चालू रखा? आप 17 महीने में हिसाब मांगते हो, 70 साल तक जब अस्थायी धारा 370 चली उस वक़्त हिसाब क्यों नहीं मांगते थे? अस्थायी प्रावधान को नहीं उखाड़ा क्योंकि वोट बैंक की राजनीति करनी थी।

About Author

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

4 × two =