गृहमंत्री ने कहा जवानो की चिंता हमे, इसलिए उनकी छुट्टी…

amit shah
image source - google

गृह मंत्री अमित शाह ने कहा की ‘मै ये निश्चित रूप से मानता हूँ की देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी ने देश के सशस्त्र बलों के जवानों के लिए एक सूत्र अपनाया है की आप देश की सुरक्षा करिये और आपके परिवारों की सुरक्षा हम करेंगे। आपके तनाव को कम करने की बात हम करेंगे। जब जवान अपने परिवार की चिंता से मुक्त होता है तो वो अपने फर्ज को और अच्छे से पूरा कर पाता है। जो जवान नीचे काम करते है, वो अपनी सामाजिक और पारिवारिक जिम्मेदारियों का ठीक से निर्वाहन नहीं कर पाते है। जवानों की इस परिस्थिति से देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृह मंत्री दोनों भली भांति परिचित है। इसलिए हमने तय किया है की हर शसस्त्र बल का जवान कम से कम 100 दिन अपने परिवार के साथ रह सके, इस तरह की व्यवस्था हम करेंगे। गृह मंत्री ने कहा की अभी मै बोल रहा हूँ,कब कर पाउँगा पता नहीं पर स्थितियों को बदलने का मेरा दृढ़ निश्चय है।

प्रियंका गाँधी वाड्रा के साथ हुई धक्का मुक्की पर बोले वाड्रा

जवानों को कितनी छुट्टी मिलती है

Army में जवानों को 90 दिन की छुट्ठी मिलती है। जिसमे से 30 छुट्टी कैजुअल और 60 दिन एनुअल। बाकी सुरक्षाबलों के जवानों को 30 से 40 दिनों की छुट्टी ही पूरे साल में मिलती है। इतनी कम छुट्टी मिलने की वजह से जवान सामाजिक और परिवार की जिम्मेदारियों को सही से नहीं निभा पाते और उनका मन देश की सुरक्षा के साथ-साथ परिवार की सुरक्षा में भी लगा रहता होगा। इसलिए मोदी सरकार जवानों की चिंता को कम करने के लिए जल्द जवानो की छुट्टी बढ़ा सकती है।

About Author