BSF के 18वें अलंकरण समारोह में गृह मंत्री ने क्या कहा?

Home Minister Amit Shah in BSF's 18th decoration ceremony
image source - google

गृह मंत्री अमित शाह सीमा सुरक्षा बल (BSF) के 18वें अलंकरण समारोह में हिस्सा लिया। इस समारोह में गृह मंत्री ने BSF जवानों को सम्बोधित किया। उन्होंने कहा कि घुसपैठ, हथियारों की तस्करी जैसी कई चुनौतियाँ है। लेकिन मुझे पैरामिलिट्री फोर्स पर भरोसा है।

गृह मंत्री अमित शाह ने कहा कि मैं उन लोगों को सलाम करता हूं जिन्होंने सर्वोच्च बलिदान दिया है क्योंकि पूरा देश जानता है कि आप सजग बनकर देश की सीमाओं की सुरक्षा कर रहे हैं, इसी कारण आज देश लोकतंत्र के अपनाए हुए विकास के रास्ते पर आगे बढ़ रहा है, उन बलिदानियों को कभी भुलाया नहीं जा सकता।

घुसपैठ, मानव तस्करी, गौ तस्करी, हथियारों की तस्करी, ड्रोन..ये सभी चुनौतियां हैं लेकिन मुझे पैरामिलिट्री फोर्स पर पूरा विश्वास है कि वे सभी चुनौतियों को पार सीमा सुरक्षा को सुनिश्चित करेंगे।

पर्यटकों को रोकने के सवाल पर क्या बोले हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री

मालूम हो सीमा पर घुसपैठ, मानव तस्करी, गौ तस्करी, हथियारों की तस्करी आदि करने का प्रयास लगातार किया जाता रहा है। लेकिन BSF जवानों की सतर्कता की वजह से ऐसे लोग अपने नापाक मंसूबों में कामयाब नहीं हो पाते।

About Author

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

13 − 4 =