असम: रैली में HM अमित शाह कांग्रेस पार्टी पर जमकर बरसे

hm amit shah attack on congress
image source - google

गृह मंत्री अमित शाह असम के दौरे पर पहुंचे जहां उन्होंने रैली को सम्बोधित किया। उन्होंने कहा कि आज से ठीक एक साल पहले देश के प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में बोडो शांति समझौता हुआ और इस समझौते के साथ प्रधानमंत्री ने निर्देश दिया कि पूरे उत्तर-पूर्व में जहां-जहां अशांति है, वहां बातचीत कीजिए और शांति का मार्ग प्रशस्त कीजिए।

कांग्रेस पर अटैक

कांग्रेस पर हमला करते हुए कहा कि जो कांग्रेस पार्टी अपने कालखंड में शांति और विकास नहीं ला सकी वो आज हमें सलाह दे रही है। मैं कांग्रेस पार्टी से पूछना चाहता हूं कि इतने सालों तक असम रक्त रंजित रहा, आपने क्या किया?

कांग्रेस कई बार भाजपा पर सांप्रदायिक होने का आरोप लगाती है, मैं उन्ही से पूछना चाहता हूं कि केरल में मुस्लिम लीग के साथ बैठे हैं और असम में बदरुद्दीन अजमल के साथ गठबंधन किए हो। आप बता सकते हो ये कौन सी धर्मनिरपेक्ष पार्टी है।

मुझे घोषणा करते हुए खुशी हो रही है कि बोडो क्षेत्र के रोड नेटवर्क के लिए 500 करोड़ रुपये आवंटित किए गए हैं और ये रोड का जाल पूरे बोडो क्षेत्र को विकास के रास्ते पर ले जाएगा।

About Author

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

3 × 5 =