हिमाचल प्रदेश: कोरोना बंदिशों से मिली राहत के बाद बढ़ने लगी पर्यटकों की संख्या

Himachal Pradesh Tourism News
image source - google

हिमाचल प्रदेश: कोरोना के मामले बेकाबू होने की वजह से सभी राज्यों में लॉक डाउन लगाया गया था पर अब कोरोना के मामले कम होने और कई राज्यों में प्रतिबंधों में छूट के बाद जून में हिमाचल प्रदेश में लगभग 6-7 लाख पर्यटक आए।

पर्यटन विभाग के निदेशक अमित कश्यप ने बताया,”कोरोना से राज्य में आने वाले पर्यटकों पर बहुत असर पड़ा था। पर्यटन क्षेत्र को रिवाइव करने के लिए हमने कई कदम उठाए हैं।”

महाराष्ट्र: 12 महीने के लिए BJP के 12 विधायक ससपेंड

पिछले सालों राज्य में लगभग 1.30 करोड़ पर्यटक आते थे। पिछले साल लगभग 32 लाख पर्यटक आए थे। इस साल 31 मई तक लगभग 13 लाख पर्यटक प्रदेश में आए। प्रदेश की GDP में पर्यटन क्षेत्र का योगदान लगभग 7% – 8% रहता था।

इसी तरह जम्मू-कश्मीर में भी भारी संख्या में पर्यटक पहुँच रहे है। J&K सरकार द्वारा एडवेंचर टूरिज्म को बढ़ावा देने के लिए गंदेरबल में राफ्टिंग गतिविधियों को फिर से शुरू कर दिया गया है। एक पर्यटक ने बताया, “हम बहुत उत्साहित हैं। अब कोविड नियंत्रण में है, वैक्सीन लग रही हैं। यहां बहुत अच्छा माहौल है।”

About Author

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

ten + 19 =