कर्नाटक हिजाब मामले में उच्च न्यायलय ने कही बड़ी बात

karnataka-hijab
source - google

कर्नाटक में पिछले कई दिनों से हिजाब को लेकर स्कूल प्रसाशन की मुश्किलें बढ़ी हुई हैं। हर दिन के साथ ही ये विवाद बढ़ता ही जा रहा है। आज इस मामले में हाईकोर्ट में सुनवाई हुई। लेकिन उससे पहले ही उडुपी जिले में हालात बिगड़ते दिखे जिसके बाद वहां पुलिस ने सख्ती दिखते हुए सभी की काबू में किया।

cm-basavaraj-bommai
source – google

दरअसल, सुनवाई से पहले महात्मा गांधी मेमोरियल कॉलेज में हिजाब पहनी छात्राओं के प्रदर्शन विरोध में भगवा स्कार्फ डाले छात्र आ गए और नारेबाजी की जिसे शांत कराया गया। कर्नाटक सीएम ने छात्रों से शांत रहने की अपील की और उच्च न्यायलय के फैसले का इंतज़ार की बात कही।

सच्चा डेरा प्रमुख राम रहीम को किया गया रिहा, पंजाब चुनाव में डाल सकते हैं प्रभाव

उच्च न्यायलय ने मामले की सुनवाई में देरी न करते हुए अपनी बात कहते हुए लोगों को फैसला आने तक शांति बनाए रखने का इशारा भी दिया। उच्च न्यायलय ने कहा, ‘हम तर्क से जाएंगे, कानून से, जुनून या भावनाओं से नहीं। संविधान जो कहता है, हम उस पर चलेंगे। संविधान मेरे लिए भगवद गीता है।’

About Author

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here