झांसी : अय्याशी के लिए ऐसे करते थे चोरियां, हाइप्रोफाइल गैंग के दो शातिर गिरफ्तार

Thieves used to commit
Jhansi

झांसी :। झांसी पुलिस ने एक हाई प्रोफाइल गैंग के दो शातिरों को गिरफ्तार किया है। यह शातिर सूने घरों को निशाना बनाकर पहले रेकी करते थे और मौका मिलते ही मकान के अंदर से सामान पर हाथ साफ कर देते थे। शातिरों के पास से पुलिस ने तीन लैपटॉप मोबाइल फोन सोने चांदी के जेवरात आदि बरामद किए हैं। दोनों आरोपी थाना कोतवाली उन्नाव के बाहर के रहने वाले हैं। पूछताछ में आरोपियों ने बताया उनका मास्टरमाइंड रिंकू साहू है जो वर्तमान में दतिया जेल में बंद है और एक साथी अभी फरार है।

पूरा मामला :-

बताते चले कि पुलिस को शहर में एक हाई प्रोफाइल लैपटॉप के सक्रिय होने की सूचना मिली, पुलिस को सूचना मिली की गिरोह के दो सदस्य चोरी का सामान बेचने जा रहे हैं, एसओजी टीम, सर्बेलान्स टीम, थाना सीपरी बाजार व नबाबाद पुलिस सक्रिय हो गई, घेराबंदी कर दोनों आरोपियों को पंचतंत्र पार्क के पास गिरफ्तार कर लिया।

दोनों आरोपी थाना कोतवाली उन्नाव गेट बाहर के रहने वाले हैं, SSP ने पुलिस टीम की इस कार्यशैली प्रशंसा करते हुए 25 हज़ार नगद इनाम की घोषणा की है।

रिपोर्ट:-मो. तौसीफ़…

About Author

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

six + ten =