मौसम विभाग ने भारी बारिश के चलते रेड अलर्ट किया जारी

Source - Google

UP : लगातार बारिश के चलते मौसम विभाग ने जगह जगह पर अलर्ट जारी कर दिया है। बीते दिन भारी बारिश के चलते कई जगहों से पेड़ गिरने और जल भराव होने की खबर मिल रही जिसे रहत कार्य में जुटे हुए कर्मचारी ठीक करने में लगे हुए है। मौसम विभाग का कहना है कि कई जिलों में अगले दो दिन भारी बारिश की संभावना हैं।

उनमें करीब दस जिलों में 80 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं चलेंगी। इसके साथ ही आकाशीय बिजली के साथ जोरदार बारिश भी होगी। यहां रेड अलर्ट जारी हुआ है, वहीं 26 जिलों में येलो अलर्ट भी जारी किया गया है। जिन जिलों के लिए येलो अलर्ट जारी हुआ है उनमें बाराबंकी, लखनऊ, गाजियाबाद, अयोध्या, सुल्तानपुर मथुरा, सीतापुर, लखीमपुर, संभल, मुरादाबाद, शामली, बुलंदशहर, बिजनौर, सहारनपुर, अमरोहा, मुजफ्फरनगर, शाहजहांपुर, बागपत, हापुड़, मेरठ, इटावा, हमीरपुर, बलिया, जालौन, औरैया, ललितपुर व फर्रुखाबाद शामिल हैं।

पीएम मोदी के जन्मदिन पर राष्ट्रपति, गृह मंत्री व रक्षामंत्री समेत इन नेताओं ने दी बधाई

वहीं कानपुर नगर, कन्नौज, गौतम बुद्ध नगर, फतेहपुर, कानपुर देहात, हरदोई, उन्नाव, अलीगढ़ व बांदा जैसे जिलों में रेड अलर्ट जारी हुआ है। उत्तर प्रदेश में भारी बारिश के चलते लोग भी परेशान है जगह जगह बिजली नहीं है वही कई जगहों पर लोगो के घरो में पानी भी भर गया जिसकी वजह से लोगों को दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है।

About Author

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

thirteen − twelve =