गौतम बुद्ध नगर: पीपीई ना मिलने से नाराज स्वास्थ्यकर्मियों ने डीएम से की शिकायत

gautambudh nagar dm suhas ly

नोएडा के सेक्टर 30 में जिला अस्पताल के स्वास्थ्य कर्मियों ने आज डीएम सुहास एलवाई से मुलाकात की और निजी सुरक्षा उपकरण (पीपीई) को लेकर शिकायत की कि अस्पताल द्वारा पीपीई किट उन्हें नहीं दी जा रही है। सुरक्षा उपकरण ना होने की वजह से एक कर्मचारी को कोरोनावायरस हुआ है। फिर भी अस्पताल उनको पीपीई किट उपलब्ध नहीं करा रहा।

डीएम सुहास एलवाई ने कहा कि मैं आज डॉक्टर से मिला और उनकी समस्या सुनी। डॉक्टर ने जो आरोप अस्पताल पर लगाए हैं, वह जांच में सही पाए गए हैं। अस्पताल के मुख्य चिकित्सा अधीक्षक को निर्देश दिया गया है कि वह जल्द से जल्द स्वास्थ्य कर्मियों को सुरक्षा उपकरण प्रदान करें।

लॉक डाउन में WhatsApp ला रहा यह फीचर

गौतम बुद्ध नगर में कोविड-19 के 133 मामले हैं, जिनमें से 58 सक्रिय हैं। जबकि 70 अन्य मरीज ठीक हो कर घर जा चुके हैं। बीमारी के कारण अभी तक कोई मौत नहीं हुई है। बता दें उत्तर प्रदेश के 7 जिले ऐसे हैं, जिनमें कोरोनावायरस का एक भी मरीज नहीं है। वहीं आगरा, लखनऊ, गाजियाबाद, कानपुर, मेरठ, मुरादाबाद और सहारनपुर में कोरोना मरीजों की संख्या अन्य जिलों के मुकाबले ज्यादा है।

About Author

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

three − one =