हाथरस: स्वच्छ भारत मिशन के तहत जिला अधिकारी और चेयरमैन ने हरी झंडी दिखाकर किए टेंपो और रिक्शे रवाना

HATHRAS NEWS
HATHRAS NEWS

हाथरस। स्वच्छ भारत मिशन के तहत नगर पालिका हाथरस द्वारा की गई उत्कृष्ट पहल हाथरस के 17 वार्डों में सफाई कार्य के लिए जिला अधिकारी हाथरस आशीष शर्मा द्वारा हरी झंडी दिखाकर रवाना किया आपको बता दें स्वच्छ बनाने के लिए प्रधानमंत्री स्वच्छ भारत मिशन अभियान को साकार करने के लिए लगातार सफाई के क्षेत्र में उत्कृष्ट प्रयास कर रहे हैं आज भी उन्होंने पहले अभियान के तहत हाथरस के 27 में से 17 वार्डों के लिए टैम्पू और रिक्शे रवाना किये हैं जो घर-घर जाकर कूड़ा उठाएंगे।

Ashish Sharma Chairman Municipality Hathras
Ashish Sharma Chairman Municipality Hathras

जिलाधिकारी और चेयरमैन हाथरस में जनता से अपील की है कि वह इस अभियान में उनका सहयोग करें और कूड़े को इधर उधर ना फेंके, अगर आपके घर के आसपास कहीं पूरा पढ़ा है या गंदगी है तो उसकी सूचना आपके अपने वार्ड के नोडल अधिकारी को दें आपकी शिकायत पर तुरंत ही गंदगी और कूड़े का निस्तारण करवाने का प्रयास किया जाएगा।

रिपोर्ट- होमेश मिश्रा

About Author

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

8 + 5 =