झाँसी : हाथरस कांड – जिले में भी बढ़ रहा विरोध, सड़क पर उतर लोगों ने किया प्रदर्शन

Jhansi

झाँसी :। हाथरस कांड को लेकर झाँसी में तमाम समाजसेवी संगठनों द्वारा इलाइट चौराहे पर बेटी को न्याय दिलाने के लिये आवाज उठाई गयी। समाजसेवियों ने कहा कि बहुत दुःखद उत्तर प्रदेश के हाथरस के कोतवाली चंदवा की घटना दिल्ली के निर्भया कांड से भी बड़ी घटना है।

दोषियों के खिलाफ हो कठोर कार्रवाई

बेटी किसी जाति की भी हो बेटी ही होती है और उनके साथ कुकर्म करके इतनी बेरहमी से मार दिया जाता है और क्या करती है पुलिस ? दोषियों को ही बचाया जाता है। क्या बेटियां ऐसे ही मार दी जायँगी ? शर्म करे सरकार और पुलिस दोषियों के खिलाफ कठोर कार्रवाई होनी चाहिए।

शासन प्रशासन की लापरवाही के चलते बहन मनीषा जिंदगी की जंग हार गई। भगवान उनकी आत्मा को शांति दे और उनके परिवार को इस दुःख को सहन करने की शक्ति प्रदान करें। आसरा सोसायटी की अध्यक्ष पूजा शर्मा ने कहा कि बेख़ौफ़ दरिंदे आज भी समाज के लिए नासूर बने हुए है अब वक़्त आ गया है कि सरकार को ऐसे दरिंदों के इतना सख्त कानून बनाना चाहिए कि आने वाले समय मे लोग कुछ भी करने से पहले 100 बार सोचे।

रिपोर्ट:-मो. तौसीफ़…

About Author

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

15 + 19 =