हाथरस : लेखपाल ने सांसद को दी रिश्वत फिर सांसद ने किया ऐसा…

Lekhpal gave bribe to MP
Hathras

हाथरस:। जिले के सांसद राजवीर दिलेर को एक लेखपाल ने अपना ट्रांसफर रुकवाने के लिए शनिवार को उनके अलीगढ स्थित आवास पर जाकर 50 हज़ार रूपये रिश्वत देने की कोशिश की। बताया जा रहा है कि हाथरस की सिकंदराराऊ तहसील का वीरेंद्र बारसोल नाम का यह लेखपाल मिठाई के डिब्बे में रिश्वत की रकम लेकर सांसद के यहां पंहुचा था।

फिर सांसद ने किया ऐसा…

सांसद ने इस मामले में सोमवार को हाथरस में आकर डीएम तथा एसपी से मिलकर लेखपाल की शिकायत की है। उन्होंने मामले में वैधानिक तथा विभागीय कार्यवाही करने के लिए डीएम को पत्र भी दिया है। सांसद का आरोप है कि लेखपाल वीरेंद्र शनिवार को ट्रांसफर रुकवाने के लिए मिठाई के डिब्बे के नीचे 50 हज़ार की रिश्वत लेकर उनके यहां पंहुचा था।

उनका कहना तो यह भी है कि जनता की शिकायत पर उन्होंने ही इस लेखपाल का ट्रांसफर कराया था। उनका कहना है कि उन्होंने एसपी को मामले की रिपोर्ट दर्ज कराने के लिए लिखकर दिया है। इस मामले मे पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है।

रिपोर्ट:-होमेश कुमार मिश्रा…

About Author

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

eight − seven =