हाथरस: सरकारी राशन की कालाबाजारी पर जिला पूर्ति अधिकारी का छापा

Hathras news
Hathras news

हाथरस। शहर में राशन के चावल की कालाबाजारी करने वालो पर प्रशासन ने अपना डंडा चलाते हुए ताबड़तोड़ छापामार कार्यवाही की जिससे राशन की कालाबाजारी करने वाले माफियाओ में हड़कंप मंच गया। इस दौरान अधिकारियो ने एक मकान नुमा गोदाम का ताला तोड़कर गोदाम से भारी मात्रा में राशन का चावल बरामद करते हुए गोदाम के अंदर से पुलिस ने 5 युवकों को हिराशत में लिया।

बता दें जिले के थाना सदर कोतवाली क्षेत्र के माया टॉकीज के पास स्थित मुरलीधर कॉलोनी में हो रही राशन के चावल की कालाबाजारी की सुचना पर जिला पूर्ति अधिकारी सुरेंद्र ने थाना सदर कोतवाली प्रभारी जगदीश चंद्र के साथ संयुक्त रूप से छापामार कार्यवाही की इस दौरान एक राशन माफिया अपने मकान नुमा गोदाम को बाहर से ताला लगाकर मौके फरार हो गया। अधिकारियो ने गोदाम का ताला तोड़कर गोदाम के अंदर से भारी मात्रा में राशन के चावल को बरमाद करते हुए 5 युवको को हिरासत में लिया है।

रिपोर्ट- होमेश मिश्रा

About Author

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

nineteen + eight =