कल सोशल मिडिया पर फास्ट फूड दुकान मालिक की पिटाई का वीडियो वायरल हुआ था। इसमें 5-6 लोग व्यक्ति की जम कर पिटाई करते नजर आते है।
फास्ट फूड दुकान मालिक ने शिकायत पुलिस में की और पुलिस ने पूरे मामले की जाँच की। इस मामले में बड़ा सबूत वीडियो साबित हुआ। जिसमे आरोपियों की पहचान की गयी और 5 को गिरफ्तार कर लिया गया।
दरअसल 5-6 लोग फास्ट फूड की दुकान पर पहुंचे और खाना आर्डर किया। इसके बाद जब पैसे देने की बारी आयी तो उन्होंने बहस शुरू कर दी और दुकान मालिक के कपड़े उतार कर बेल्ट व लात-घूसों से पीटा।
थाना प्रभारी निरीक्षक ने टीवी चैनल के पत्रकार को दी धमकी
पुलिस ने 5 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। जबकि एक आरोपी अभी भी फरार है। पुलिस उसे ढूंढ़ने में लगी हुई है। इन सभी को कोर्ट में पेश किया जायेगा।