सूरत ट्रक हादसे पर पीएम ने जताया दुःख, मृतकों के परिजनों के लिए मुआवजे का ऐलान

surat road accident
image source - google

आज सुबह मंगलवार को गुजरात के सूरत में फुटपाथ पर सो रहे प्रवासी मजदूरों को ट्रक ने कुचल दिया था। जिसमें 15 की मौत हो गयी और कई घायल हो गए थे।

बताया जा रहा है कि एक गन्ने से भरे ट्रक ने दूसरे ट्रक को टक्कर मार दी थी। जिसके बाद वो अनियंत्रित हो गया और सड़क किनारे सो रहे मजदूरों पर चढ़ गया। ये सभी मजदूर राजस्थान के रहने वाले थे।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इस हादसे में जान गंवाने वाले लोगों की मौत पर दुख जताया। हादसे में जान गंवाने वाले लोगों के परिजनों को प्रधानमंत्री राष्ट्रीय राहत कोष से 2 लाख रुपये और घायलों को 50,000 रुपये की अनुग्रह राशि देने का निर्णय लिया है।

वहीं राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने इस हादसे पर दुःख जताया और घायलों के जल्द स्वस्थ होने की कामना की है। साथ ही राजस्थान सरकार ने सूरत हादसे में मृतकों के परिजनों को मुख्यमंत्री राहत कोष से 2 लाख रुपये और घायलों को 50,000 रुपये का मुआवजा देने को कहा है।

About Author

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

9 + 7 =