भरूच के अस्पताल में आग लगने से 14 मरीज़ों सहित कुल 16 लोगों की मौत

gujrat covid-19 hospital caught fire
gujrat covid-19 hospital caught fire

गुजरात हॉस्पिटल में आग लगने की घटना पर IG भरूच रेंज भरूच ने कहा कि स्थित पटेल वेलफेयर अस्पताल में पिछले एक साल से कोविड सेंटर कार्यरत है। कल रात अस्पताल के कोविड सेंटर के ICU-1 में आग लग गई थी। कोविड ICU-1 में कुल 18 लोगों की मृत्यु हुई है। जिसमें 16 मरीज़ और 2 नर्स शामिल हैं।

वहीं केंद्रीय मंत्री रामदास अठावले ने कहा गुजरात के भरुच में एक अस्पताल में आग लगने से 12 कोविड मरीजों की मृत्यु हुई है। जगह-जगह अस्पतालों में आग लगने की घटना हो रही है। यह हमारे लिए चिंता की बात है। सभी अस्पतालों के प्रबंधन को ध्यान देने की ज़रूरत है। जिनकी गलती है उन्हें सजा मिलनी चाहिए।

उत्तर प्रदेश के 7 जिलों में 18 साल से ऊपर के लोगों के लिए शुरू हुआ वैक्सीनेशन, सीएम योगी ने किया दौरा

बता दें भरूच के वेलफेयर अस्पताल के कोविड केयर सेंटर में आग लगने से 14 मरीज़ों सहित कुल 16 लोगों की मौत हो गई थी। अस्पताल के ट्रस्टी ने बताया, “इस घटना में 14 मरीज़ों की मौत हुई है और स्टाफ नर्स की भी मौत हुई है। कुल 16 लोगों की मौत हुई है।

सरकारी अस्पताल में हो रही रेमडीसीवीर इंजेक्शन की कालाबाज़ारी, आधा इंजेक्शन लगाते और आधा…

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भरूच के अस्पताल में आग लगने से हुई मौतों पर दुख जताया और शोक संतप्त परिवारों के प्रति अपनी संवेदनाएं व्यक्त कीं।

About Author

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

8 + eight =