राज्यपाल ने की सीएम की तारीफ, लाभार्थियों को दी बधाई

cm
google

उत्तर प्रदेश की राज्यपाल आनंदी बेन पटेल ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की जमकर तारीफ किया। कल 23 दिसंबर को मुख्यमंत्री आवास योजना के तहत 50,740 गरीब ग्रामीण वासियों को निःशुल्क आवास दिए गए। राज्यपाल आनंदी बेन पटेल ने सभी लाभार्थियों को इसके लिए बधाई दिया और कहा कि आपने घर के लिए सोचा होगा प्रयास किया होगा आज वह पूरा हुआ। कभी कभी जीवन में ऐसी स्थिति आती है जब आपका सपना पूरा नहीं होता है। उन्होंने कहा कि पहले कहा जाता था कि केंद्र से 1 रुपया भेजा जाता है लेकिन लाभार्थी तक पहुचते पहुचते 15 पैसा बचता है।

राज्यपाल आनंदी बेन पटेल ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तारीफ करते हुए कहा कि एक गरीब और एक साधु के रूप में प्रधानमंत्री मोदी और मुख्यमंत्री योगी ने काम किया है। अब जहाँ हर गरीब और बच्चों को सबकुछ मिलता है वह उत्तर प्रदेश है। उन्होंने कहा कि बिना मेहनत किये कोई भी सफल नहीं हो सकता है। सरकार मुद्रा योजना के तहत लोगों को रोजगार के लिए पैसा दे रही है। इससे पहले की सरकारें गरीबी दूर करने को कहती रहती थी लेकिन करती कुछ भी नहीं थी। हम लोगों को अपने बच्चों को अच्छी तरह पढ़ाना चाहिए।

सीएम आवास योजना से 50 हजार से ज्यादा बेघरों को मिलेगा घर

आनंदी बेन पटेल ने कहा कि मुख्यमंत्री योगी अभिनंदन के पात्र हैं और वह प्रधानमंत्री मोदी की तरह कार्य कर रहे हैं जिसकी मैं गवाह हूं। उन्होंने आगे कहा कि पता नहीं मुख्यमंत्री योगी 4 घण्टे से ज्यादा सोते भी हैं या नहीं। योजनाओं का सफलतापूर्वक क्रियान्वयन करा लेने वाले मुख्यमंत्री ही हमेशा सफल होते हैं। साथ ही राज्यपाल आनंदी बेन पटेल ने अधिकारियों को उनके अच्छे कार्य के लिए बधाई दिया और कहा कि अधिकारियों के अच्छे कार्य करने पर ही मुख्यमंत्री और प्रधानमंत्री की तारीफ होती है।

About Author